Haryanvi गाने Chatak-Matak पर Sapna Choudhary के धमाकेधार ठुमके!
Oct 18, 2023, 17:41 PM IST
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का जवाब नहीं.स्टेज पर अगर सपना हों तो लोग अपनी सुधबुध खो बैठते हैं. सपना चौधरी ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान 'चटक मटक' पर किया ऐसा बवाल डांस, जिसे देखने के लिए पब्लिक हुई बेकाबू. सपना चौधरी का ये गाना इतना हिट हुआ कि हरियाणा की कई डांसर ने इस गाने पर डांस किया, लेकिन जो बात सपना में है वो किसी और में नहीं.