`चटक मटक` गाने पर हरियाणवी छोरियों का धांसू डांस, यूजर्स बोले- सपना चौधरी को कर दी है फैल!
Sep 30, 2022, 07:23 AM IST
हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का सॉन्ग चटक मटक इन दिनों सोशल मीडिया की पंसद बनी हुई है. इस सॉन्ग पर दो इंडियन गर्ल का धांसू डांस वायरल हो रहा है. इस सॉन्ग पर देसी गर्ल चटक मटक पर जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही हैं.