सपना चौधरी ने दिखाई ‘शमशेरा’ के गाने पर निराली अदा, फैंस हुए घायल!
Jul 14, 2022, 12:05 PM IST
सपना चौधरी की हर अदा निराली हैं. इस समय सपना का मदहोश करने वाला अंदाज खूब वायरल हो रहा है, वो भी रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के गाने ‘फितूर’ पर. सपना की इस रील पर फैंस हमेशा की तरह तारीफ के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.