Sasaram Violence: सासाराम में फिर Blast,School, Internet बंद, देखें क्या है ताजा हालात

Apr 03, 2023, 15:20 PM IST

Bihar के Rohtas के Sasaram में Ramnavmi पर भड़की हिंसा की आग चार दिन बाद भी धधक रही है. Bihar Police और जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद सासाराम के Mochi Mohallah में बमबाजी की घटना हुई। सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे असामाजिक तत्वों ने मोची मोहल्ले में बम फेंककर फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. Bomb Blast की खबर मिलते ही DM से लेकर SP तक मौके पर पहुंच गए हैं। साथ बता दें कि सासाराम की स्थिति को देखते हुए 4 April तक School Closed है और Internet Service भी अभी बंद है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link