Satyendera Jain का अकेलापन दूर करने के चक्कर में Tihar Jail के अधीक्षक फंसे, जानें पूरा मामला
May 15, 2023, 14:15 PM IST
Money Laundering Case में Tihar Jail में बंद Delhi Govt के पूर्व मंत्री Satyendera Jain एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने Jail में अपने अकेलेपन को दूर करने के चक्कर में जेल अधीक्षक के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. देखें पूरा मामला.