Sawan 2023: काशी के इस घाट से क्यों जल भरना है जरुरी? पूरी होगी हर मुराद
Sawan 2023: प्रयागराज के दशा सुमेर घाट पर सुबह से ही कावड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां पर गंगा जी में स्नान के बाद कावड़िए जल लेकर काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हो रहे हैं। भगवान भोलेनाथ का जयकारा और हर हर महादेव के नारों से दशा सुमेर घाट गूंज रहा है.