SBI WhatsApp Alert : सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की SBI WhatsApp Service, मिनटों में मिल जाएंगी पेंशन स्लिप
Nov 22, 2022, 10:10 AM IST
SBI WhatsApp Service: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने वरिष्ठ ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है. अब सीनियर सिटीजन अपनी पेंशन स्लिप व्हाट्सएप पर आसानी से पा सकते हैं. एसबीआई ने इस बारे में ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी भी दी है. तो चलिए जानते क्या हैं पूरा प्रोसेस