स्कारलेट विल्सन ने शेयर किया फिटनेस एक्सरसाइज का वीडियो
Jul 29, 2022, 22:15 PM IST
बॉलीवुड की डांस आर्टिस्ट और सोशल मीडिया स्टार स्कारलेट ने हाल ही में हैंड स्टैंड करते हुए अपना एक वीडियो अपलोड किया है. स्कारलेट विल्सन को आप हैंड स्टैंड करने के बाद स्प्लिट प्रैक्टिस करते हुए भी देख सकते है. सोशल मीडिया पर सभी स्कारलेट की फिटनेस की दाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं.