बीच सड़क पर सामने आया दिल दहलाने वाला मंजर, चलती कार के पहिए से उठने लगी चिंगारी
Wed, 24 Aug 2022-5:30 pm,
वीडियो में सरपट दौड़ती कार का अचानक बैलेंस बिगड़ा और डगमगाते हुए कुछ ऐसा हुआ कि लोग हक्के बक्के रह गए. बारिश से भीगी रोड पर कार के पहिए फिसले और घर्षण से पहियों से चिंगारी निकलने लगी. जिसे देख लोग दहशत में आ गए.