शख्स संग आराम से सो रहा एक खूंखार जानवर, देखने वालों का दिमाग घूमा!
Aug 12, 2022, 20:15 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स 2-3 चीतों के बीच आराम से सोता हुआ दिख रहा है. वीडियो देखकर एक पल के लिए आपकी भी आंखें चकित हो जाएंगी. न तो उस आदमी को चीते से कोई डर लग रहा है, न ही 3 चीते मिलकर उस शख्स को कोई नुकसान पहुंचा रहे हैं.