Ram Mandir Ayodhya: स्कूली छात्रों ने `जय श्री राम` की मानव श्रृंखला, ड्रोन शॉट वीडियो मोह लेगा मन
नेहा सिंह Sat, 20 Jan 2024-6:58 pm,
Sand Artist Made Ram Darbar: 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा का जश्न पूरा देश मना रहा है. इसी बीच दिल्ली के विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मयूर विहार-3 के छात्रों ने 'जय श्री राम' के आकार में एक मानव श्रृंखला बनाई जो देखने में बेहद भव्य लग रही है.