स्कूली छात्रों ने टीम के साथ खेला स्नेक गेम, समझाया गया मिलकर काम करने का तरीका
Aug 07, 2022, 16:20 PM IST
वीडियो में ढेर सारे स्कूली बच्चे स्नेह गेम खेलते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये गेम वो किसी मोबाइल कंप्यूटर या सिस्टम पर नहीं खेल रहे. बल्कि खुद को ही ऑब्जेक्ट बनाकर बच्चे मिलकर इस गेम को अंजाम दे रहे हैं. जहाँ एक एक कर बच्चे आगे बढ़ते हैं गोल गोल घूमते है और एक एक बच्चे को अपने साथ लेकर उसने एक बड़ा होता जाता है और ये रेल आगे बढ़ती रहती है.