हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, स्कूटर पर चढ़ी बस!
Jun 27, 2022, 18:25 PM IST
बारिश के मौसम में एक स्कूटर ड्राइवर तेज रफ्तार में आगे जा रही गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए बढ़ रहा था. सड़क पर पानी होने के कारण शख्स की स्कूटी फिसल जाती है और घिसटती हुई दूसरी लेन में चली जाती है. सामने से एक बस गुजर रही होती है, जो स्कूटर को रौंदते हुए आगे बढ़ जाता है. गनीमत की बात ये है कि शख्स को इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं लगती.