ये वीडियो हंसने पर मजबूर कर देगा, पापा की परी का एक और वीडियो वायरल
Nov 25, 2022, 15:00 PM IST
वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की हैंडब्रेक की जगह पैर से ही स्कूटी रोकने की कोशिश करती है. कुछ सेकंड बाद आगे चौक पर वाहनों की भीड़ से वो नहीं बच पाई. देख सकते हैं कि लड़की जैसे ही वाहनों से खचाखच भरे चौक के करीब पहुंची तभी एक कार उसके सामने आ गई और लड़की की स्कूटी उसी में जा भिड़ी. स्कूटी कार से टकराने के बाद लड़की धड़ाम से नीचे गिर गई.