तैराक ने की जेली फिश के साथ मस्ती, इंटरनेट पर हो रहे हैं चर्चे
Jun 03, 2022, 12:30 PM IST
एक माहिर "स्कूबा डाइवर" समुद्र में गोता लगाते हुए एक नन्हे से "जेली फिश" के पास पहुंच जाती है. साफ पानी में जेली फिश को अकेला पाकर गोताखोर को मस्ती सूझती है और वो उस नन्हे से जेली फिश को 'एयर रिंग' में घूमा देती है. इंटरनेट पर लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.