SDM Virendra Mittal Died: मैनपुरी में ड्यूटी के दौरान SDM की हुई मौत, हार्ट अटैक बना वजह
May 04, 2023, 14:25 PM IST
SDM Virendra Mittal Died: मैनपुरी में चुनाव ड्यूटी के दौरान एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. बता दें वीरेंद्र कुमार मित्तल साल 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी थे. दो साल पहले ही वह मैनपुरी में तैनात हुए थे.