शार्क ने समुद्री कछुए के साथ किया युद्ध, कछुए ने नहीं मानी हार
Jun 03, 2022, 10:00 AM IST
इस वीडियो में कछुए को कई बार पलटते हुए देखा जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शार्क के जबड़े केवल उसके सुरक्षात्मक खोल को ही पकड़ सकें. जिस तरह से समुद्री कछुए ने Lion Shark के साथ युद्ध किया है. भई इस वीडियो को देख कछुए की चतुराई की तारीफ करनी बनती है.