`नूडल्स मेकिंग प्रॉसेस`, देखिए ये हैरान करने वाला वीडियो
Jan 21, 2023, 16:30 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि मशीन में कैसे पहले आटा डाला जाता है, फिर वो आटा किसी पेपर रोल की तरह बन जाता है. उसके बाद उस पेपर रोल जैसे आटे को एक दूसरे मशीन में डाला जाता है, जहां से वो नूडल्स के रूप में छोटे-छोटे टुकड़ों में बाहर निकलता है.