नहीं देखा होगा फूड डिलीवरी का ऐसा फनी अंदाज, `ट्राई एट योर ओन रिस्क`
Jun 02, 2022, 09:55 AM IST
इस मज़ेदार और हिलेरियस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में एक Zomato डिलीवरी बॉय एक ऐसे व्यक्ति के सामने खड़ा दिखाई देता है, जिसने तुर्की आइसक्रीम का ऑर्डर दिया है. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.