छोटी बच्ची की दोस्त बन गई चिड़िया, इनकी दोस्ती को आप भी सलाम करेंगे
Jun 18, 2022, 11:55 AM IST
वायरल वीडियो मे आप बच्ची को सुन सकते हैं कि उसे एक साल पहले एक चिड़िया मिली थी, जो अब उसकी दोस्त बन चुकी है. बच्ची को चिड़िया से इतना प्यार है कि उसने उसका नाम मीना रख दिया है. वीडियो देख आप भी इनकी दोस्ती को सलाम करेंगे.