फ्रंट फ्लिप कर रहा था, हुआ कुछ ऐसा, आप भी करेंगे तौबा-तौबा!
Aug 03, 2022, 00:15 AM IST
इस वीडियो में देखें कैसे घर के पीछे फ्रंट फ्लिप करना एक लड़के के लिए महंगा तब पड़ा जब वो ये स्टंट करता औंधे मुंह गिर पड़ा. इस दौरान बैकग्राउंड में कुछ साथियों की आवाजें भी सुन सकते हैं जो फुल मस्ती मूड में दिख रहे हैं.