बाइकिंग करने गई लड़की के साथ हुआ वो जो नहीं होना चाहिए था!
Jul 08, 2022, 12:15 PM IST
एक लड़की अपने दोस्तों के साथ बाइकिंग करने फॉरेस्ट ट्रेल पर निकली थी. लड़की के कुछ दोस्त आगे निकलकर मिट्टी से बने हुए समकोण (रेक्टैंगल) टीले को पार करके उसका इंतजार करते हैं. इनमें से एक शख्स, पीछे से आ रही लड़की का वीडियो बना रहा होता है. लड़की जैसे ही समकोण टीले पर तेजी से चढ़ाई करती है उसकी साइकिल हवा में उछल जाती है, लड़की परिस्थिति को संभालने के लिए साइकिल का ब्रेक लगा देती है. लड़की इस दौरान साइकिल पर बैठी रहती है और हवा में उछल चुकी साइकिल में रिबाउंड के चलते, लड़की मुंह के बल गिर जाती है. समकोण टीले का आधा रास्ता लड़की साइकिल के साथ शुरू करती है पर बाकी के आधे रास्ते को लड़की अकेले ही पूरा करती हुई मिट्टी के टीले से फिसलकर नीचे आ जाती है.