Seema Haider और सचिन मीणा ने गाया रोमांटिक गाना, वीडियो देख लग सकता है आपको झटका!
Seema Haider Sachin Meena Video: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन मीना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सीमा (Seema Haider) और सचिन बॉलीवुड का एक रोमांटिक गाना प्यार हमारा अमर रहेगा गाना (Pyar Hamara Amar Rahega) गाते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान सचिन ने सीमा हैदर से प्यार करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देख लोग मजाक उड़ा रहे हैं. देखिए वीडियो