Seema Haider Celebrating Bhai Dooj 2023: भाई AP सिंह के लिए सीमा ने की खास तैयारी, भाई दूज पर भेजा मैसेज
Bhai Dooj 2023: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर आज 15 नवंबर को अपना पहला भाई दूज त्योहार 2023 मना रही हैं. सीमा का ये पहला भाई दूज है जो वो अपने भाई वकील एपी सिंह के लिए मना रही हैं. सीमा ने अपना एक वीडियो जारी किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.