Seema Haider Video: सीमा हैदर ने तीज पर दुल्हन जैसा किया शृंगार, सचिन के दीर्घायु की कामना
Aug 20, 2023, 13:26 PM IST
Seema Haider Video: देशभर में शनिवार को हरियाली तीज पर्व धूमधाम मनाया गया. इस दौरान पाकिस्तान से सचिन के प्यार में भारत हुई सीमा हैदर ने भी धूमधाम से मनाया. सीमा ने तीज पर अपने पति सचिन के दीर्घायु की कामना की. तीज के त्यौहार के मौके पर सीमा पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थी. देखिए वीडियो