Seema Haider Love Story: सीमा ने बैखोफ होकर लगाए हिंदुस्तान के नारे, कहा जिंदाबाद रहेगा भारत |
Seema Haider Love Story: सीमा ने बैखोफ होकर लगाए हिंदुस्तान के नारे, कहा जिंदाबाद रहेगा भारत. पाकिस्तान से भाग कर आई हुई सीमा को भारत से बहुत प्यार है. सीमा ने पाकिस्तान से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उसने कहा है कि पाकिस्तान में 3 तलाक होता है. वहां महिलाओं की सम्मान नहीं मिलता. उन्हें पाकिस्तान नहीं जाना है. यहीं भारत में रहना है.