पाकिस्तान से आई भाभी सीमा हैदर ने हनुमान चालिसा के बाद गाया `राम आएंगे` Video हुआ Viral
पाकिस्तान से गैर कानूनी तरीके भारत में दाखिल होने और अपने प्रेमी सचिन के साथ शादी करने वाली सीमा हैदर को सनातन धर्म बहुत पसंद आ रहा है. सीमा हैदर भी अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस को लेकर सीमा हैदर ने अपने रबूपुरा वाले घर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में धूमधाम से पूजा अर्चना की और रामयात्रा निकाली. इस दौरान सीमा हैदर राम भजन गाती नजर भी आई हैं. सीमा हैदर ने ये तक भी कहा कि 'मैं सनातन धर्म में आकर बेहद खुश हूं'.