प्रभु राम की भक्ति में लीन हुई Pakistan से आईं Seema Haider पति संग गाया `राम आएंगे`
Pakistan से आई Seema Haider अकसर चर्चाओं में बनी रहती हैं. उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो पति सचिन के साथ राम भजन गुनगुनाती नजर आ रही हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है जिसे से लेकर हर देशवासी उत्साहित है. वही उत्साह पाकिस्तान से आई सीमा हैदर में भी देखने को मिल रहा है.