Seema Haider Karva Chauth Vrat: पति सचिन के लिए सीमा ने रखा पहला करवाचौथ, मायके से आया पूजा का सामान
Karva Chauth 2023 Vrat: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने सचिन के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है. पहले करवाचौथ पर सीमा के मायके से पूजा का सामान आया है. दरअसल वकिल एपी सिंह को सीमा भाई मानती हैं और उनकी मां ने सीमा के लिए पूजा का सामान भेजा है जिसे सीमा ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर दिखाया.