Seems Haider: सचिन ने क्यों बदला अपना नाम? Case में आया नया मोड |
Seems Haider: भारत में एंट्री करने से पहले सीमा हैदर नेपाल की राजधानी काठमांडू में जिस होटल में रुकी थी, उस होटल के मालिक ने बड़ा खुलासा किया है. सीमा हैदर और सचिन मीणा होटले में ठहरने के दौरान शिवांश के नाम से कमरा बुक किया था. जी मीडिया के रिपोर्ट से बात करते हुए होटल के मालिक ने खुलासा किया. देखें वीडियो