Sehore Borewell Rescue: सृष्टि को निकालने की हर मुमकिन कोशिश जारी, कब तक निकल जाएगी बच्ची?
Sehore Borewell Rescue: सिहोर में ढाई साल की बच्ची सृष्टि को बोरवेल से निकालने की कोशिश की जा रही. सृष्टि 06 जून की दोपहर करीब 2 बजे बच्ची बोरवेल में गिर गई थी. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची 100 फीट की गहराई में फंसी हुई थी। जिसे हुक के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा था लेकिन कपड़ा फटने से हुक से छूट गई और वह अब नीचे करीब 150 फीट की गहराई में जा गिरी है.अब 150 फीट खुदाई कर टनल के जरिए निकलने की कोशिश की जाएगी।