Loksabha Election 2024: BJP Join कर Suresh Pachauri ने बताया क्यों छोड़ी Congress

Lok Sabha Election 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Suresh Pachauri शनिवार को BJP में शामिल ( Suresh Pachauri Joins BJP) हो गए. Bhopal के BJP Office में पूर्व मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने सुरेश पचौरी का स्वागत किया. सुरेश पचौरी के साथ ही बीजेपी में जाने वाले अन्य लोगों में Dhar से पूर्व सांसद Gajendra Singh Rajukhedi, Indore से पूर्व विधायक Sanjay Shukla, Pipriya से पूर्व विधायक Vishal Patel, Arjun Palia और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Atul Sharma शामिल हैं. वहीं सुरेश पचौरी ने BJP में शामिल होकर कांग्रेस छोड़ने का कारण भी बताया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link