जब Shahrukh Khan से मिले अमेरिकी राजदूत!
May 18, 2023, 21:10 PM IST
भारत में अमेरिका के नए राजदूत एरिक गासेर्टी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, इंडिया आने के बाद एरिक गासेर्टी ने कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की. इसी दौरान एरिक गासेर्टी ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से उनके घर 'मन्नत' में मुलाकात की.