यूरोप की सड़कों पर शाहिद कपूर ने शाहरुख खान के गाने पर दिखाया डांस का जलवा
Jun 04, 2022, 13:10 PM IST
शाहिद कपूर यूरोप की सड़कों पर अपने बॉय-गैंग के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. वीडियो में, अभिनेता को अपने समय का आनंद लेते हुए और स्थानीय लोगों के साथ सड़कों पर नाचते हुए देखा जा सकता है. शाहिद ने अपनी रील को और भी अधिक चंचल बनाने के लिए कुछ कुछ होता है से 'कोई मिल गया' ट्रैक जोड़ा. शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.