Shaji Dayanand Interview: CID Officer और एक Don जब मिलते हैं तो क्या होता है?
May 30, 2023, 19:54 PM IST
Shaji-Dayanand Interview: एक सीआईडी अफसर और एक डॉन जब मिलते हैं तो क्या होता है? इधर-उधर की ना सोचें यह दोनों अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. मकबूल यानी शाजी चौधरी और दयानंद शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. जानिए उन्हीं से उनकी फिल्म के बारें में.ो