Mama Shakuni Temple: भारत का एकमात्र ऐसा स्थान जहां होती है Mahabharat के पात्र मामा शकुनि की पूजा, जानें कहां?
Shakuni Mama Temple: महाभारत युद्ध कराने में शकुनि नाम के एक पात्र का बेहद अहम योगदान था. शकुनि का नाम दिमाग में आते ही पापी चालाक व्यक्ति की छवि मन में बनती है. महाभारत के किरदारों में सबसे बड़ा खलनायक मामा शकुनि को ही माना जाता है