Sharad Pawar ने Adani Case पर दिया ऐसा बयान, Congress समेत Opposition को लगा झटका, BJP खुश
Apr 08, 2023, 15:30 PM IST
एक तरफ जहां Congress के शीर्ष नेता Delhi में बैठ कर 2024 के Elections के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता की चर्चा और पहल कर रहे थे, तो दूसरी तरफ Sharad Pawar ने Congress और Opposition को झटका दे दिया है. दरअसल महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी दल एनसीपी के मुखिया शरद पवार Adani मुद्दे पर अलग सुर अलापने लगे हैं. जिससे BJP तो खुश नजर आ रही है.