हथेली को जबड़े में भरकर चबा गई शार्क, वायरल हुआ वीडियो
Jul 22, 2022, 21:00 PM IST
वीडियो में एक शख्स को एक महिला और दो बच्चों के साथ एक नाव पर छोटी शार्क को छेड़ते हुए दिखाया गया है .कुछ कुहनी मारने के बाद मछली जाग जाती है और तुरंत इधर-उधर घूमने लगती है और शख्स की हथेली को काटने लगती है. वह अपनी उंगलियां बाहर निकालने की कोशिश करता है लेकिन शार्क कुछ देर के लिए उसके हथेली को अपने मुंह में भर लेती है. अंत में अपना हाथ बाहर निकालता है और शार्क का मुंह खून से भरा हुआ दिखाई देता है.