Sheetala Ashtami 2023: जानें शीतला अष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त और क्यों लगता है देवी को बासी खाने का भोग
Mar 15, 2023, 12:33 PM IST
Sheetala Ashtami 2023: शीतला अष्टमी का व्रत हिंदू धर्म के सभी व्रतों में से एक बेहद खास व्रत है. आइए बताते हैं इस बार शीतला अष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और साथ ही इस त्योहार से जुड़ी एक वो अनोखी बात जिसे हर कोई नहीं जानता।