Rahul Gandhi जो अपनी तुलना अंबेडकर जी से कर रहे हैं वो गलत है-नरेश म्हास्के
Dec 20, 2024, 20:28 PM IST
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "राहुल गांधी जो अपनी तुलना अंबेडकर जी से कर रहे हैं वो गलत है... राहुल गांधी बच्चों जैसी हरकतें कर रहे हैं... सांसदों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। ये(विपक्ष) लोग संसद में बोलते नहीं हैं केवल शोर करते हैं। क्या वे इसलिए संसद में आए हैं?