Shraddha Murder case में चौका देने वाला खुलासा, Aftab ने आरी से किए थे 35 टुकड़े
Jan 14, 2023, 13:50 PM IST
Shraddha हत्याकांड में पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस मामले में एक के बाद एक चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच बरामद बॉडी पार्ट्स का post mortem हुआ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि हड्डियों को आरी से काटा गया था.