घड़ियाल के बच्चे को सहला रहा था शख्स, कर बैठा जीवन की सबसे बड़ी गलती
Feb 13, 2023, 09:15 AM IST
घड़ियाल का बच्चा शख्स की उसी उंगली पर वार करता है, जिस उंगली से शख्स उसकी पीठ सहलाता है. वह जब घड़ियाल के बच्चे का पीठ सहला रहा था तो उसे कहां पता था कि अगले ही पल घड़ियाल का बच्चा पलटकर अपने जबड़े से उसका हाथ घायल कर देगा.