प्रेग्नेंट महिला की एक्सरसाइज हैरान कर रही, ऐसा खतरनाक काम कभी ना करें!
Nov 29, 2022, 22:50 PM IST
इस वायरल वीडियो में 38 हफ्ते से ज्यादा की प्रेग्नेंट एक महिला जिम में बेहद खतरनाक वर्कआउट करती दिखी. देखिए कैसे महिला हाथ के बल उल्टा खड़ा हो गई. दो तीन कदम चहलकदमी के बाद फिर सीधी हो गई. हालांकि कई यूजर्स ने इस तरह से गर्भवती को कसरत करने पर चिंता जताई.