भयानक सांप को ही निगल गया किंग कोबरा, देखकर ही कांप जाएंगे!
Nov 29, 2022, 22:25 PM IST
वीडियो में देख सकते हैं कि एक किंग कोबरा का सामना जब कई फीट लंबे सांप से हुआ तो उसने तुरंत हमला कर दिया. इस बीच किंग कोबरा ने भी पलटवार किया और तुरंत सांप का मुंह दबोच लिया. देखिए सांप का मुंह दबोचने वाला किंग कोबरा उसे जिंदा निगलने लगा. ये वीडियो वाकई में हैरान कर देने वाला है