जिम में आपस में भिड़ी महिलाएं, वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे!
Oct 12, 2022, 23:10 PM IST
इस वायरल वीडियो में एक महिला को जिम में स्मिथ मशीन पर अपना सेट पूरा करने के लिए दूसरे का इंतजार करते देखा जा सकता है. जैसे ही उसने अपना सेट कंप्लीट किया, दूसरी महिला मशीन यूज करने के लिए आगे बढ़ी. लेकिन तभी तीसरी महिला वहां आ धमकी और उपकरण को रोक दिया. और फिर शुरू हुई जबरदस्त लड़ाई. दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारकर धक्का देना शुरू कर दिया और यहां तक कि एक-दूसरे के बाल भी खींचे.