सिगरेट पीने वाले सावधान!, आपके साथ ये `भयानक` भी हो सकता है
Sat, 13 Aug 2022-10:30 am,
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये क्लिप कुछ ही सेकंड की है, लेकिन रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो को देख शायद आप सिगरेट पीने से परहेज करने लगें. हुआ यूं कि एक शख्स सिगरेट पीते हुए फुटपाथ से कहीं जा रहा है, इसी दौरान वो फुटपाथ में बने छेद में सिगरेट का जला हुआ टुकड़ा फेंक देता है. लेकिन शख्स जैसे ही छेद में सिगरेट का टुकड़ा फेंकता है एक जोरदार धमाका होता है और फुटपाथ टूटकर बिखर जाता है. ये देखकर आपको लगेगा, जैसे कोई बम धमाका हुआ हो. अंदाजा लगाया जा सकता है कि फुटपाथ के नीचे मौजूद गैस के संपर्क में आने के बाद ऐसा हुआ होगा.