दो तेज रफ्तार ट्रेनों के बीच दौड़ रहा था घोड़ा, आगे की तस्वीर होश-फाख्ता कर देगी
Nov 18, 2022, 23:55 PM IST
सोशल मीडिया पर बेहद हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक घोड़ा दो तेज रफ्तार ट्रेनों के बीच फंस तो जाता है लेकिन वो इस दौरान लगातार दौड़ता रहता है, रुकने का नाम ही नहीं लेता और आखिर में दौड़ते हुए अपनी जान बचाने में सफल हो जाता है. इस वीडियो किसी की भी धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है.