Shocking Video: सिर पर रखी मोटरसाइकिल, बगैर हाथों बस पर लेकर चढ़ा
Nov 26, 2022, 21:05 PM IST
वीडियो में एक शख्स अपने सिर पर भारी मोटरसाइकिल लिए बस की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है. एक सेकंड बाद में, वह बस के किनारे रखी एक नाजुक सीढ़ी पर अपने कदम रखते हुए दिखाई देता है और दोपहिया वाहन को बस पर रखने के लिए सीधे उसकी छत पर जाता है. भारी वाहन को सिर पर संतुलित करते हुए वो शख्स एक-एक कर सावधानी से सीढ़ियां चढ़ता गया. आखिर में उसने कामयाबी के साथ बस की छत पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को रख दिया.