सांप ने पेड़ पर लटके लटके किया शिकार, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
May 31, 2022, 10:36 AM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक हरे रंग का सांप पेड़ की टहनी से लटका हुआ है. इसी वक्त वो अपने शिकार को देखता है और उसे निगलना शुरू कर देता है. इस दौरान उसकी खाल किसी रबर की तरह फैलती जाती है और शिकार उसके अंदर जाता हुआ आप देख सकते हैं. वो जिस तरह से उसे अपने पेट में एडजस्ट करता है, उसे देखकर आप सहम जाएंगे.