एयरपोर्ट सीवर पाइप में फंसा शख्स, वायरल वीडियो में देखें कैसे हुआ रेस्क्यू
Nov 12, 2022, 08:45 AM IST
वायरल घटना रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में पुल्कोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग के नीचे की है. कहा जा रहा है कि ये शख्स सीवर पाइप की सफाई करने के लिए गया था लेकिन वो कुछ मीटर अंदर जाने के बाद इसी पाइप मे फंस गया. बचावकर्मियों के पहुंचने और उसे रेस्क्यू करने के कई घंटों तक वो इस पतले से पाइप में फंसा रहा और बाहर निकले के लिए जद्दोजहद करता रहा.